Royal Enfield Hybrid Bike: बेहतरीन माइलेज के साथ भारत में होगी लॉन्च

 

Royal Enfield Hybrid Bike

Royal Enfield Hybrid Bike यह बाइक ग्राहकों की बेहद पसंद रही हैं भारतीय बाजार में यह बाइक जानी मानी बाइक हैं। रॉयल एनफील्ड हाइब्रिड बाइक एक अत्याधुनिक तकनीक से लैस मोटरसाइकिल है जल्द इसका न्यू मॉडल भारतीय मार्केट में पेश होंने वाला है जो पारंपरिक पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों का संयोजन करती है। यह बाइक न केवल शक्तिशाली प्रदर्शन देती है, बल्कि ईंधन की बचत और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को भी ध्यान में रखती है। यह बाइक 50+ kmpl का बेहतरीन माइलेज देगी।

 

Royal Enfield Hybrid Bike:कितनी क़ीमत पर होगी लॉन्च

मिडिया के मुताबिक इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹1,30,000 रूपये के आस पास हो सकती हैं। भारतीय मार्केट में यह पहली इलैक्ट्रिक लॉन्च कर रही हैं साथ सबसे सस्ते कीमत पर आप खरीद सकते हैं और बेहतरीन माइलेज भी देगी रिपोर्ट के मुताबिक यह बाइक कीमत के हिसाब से एक बेहतरीन ऑप्शन है। 

Royal Enfield Hybrid Bike कितना होगा इलेक्ट्रिक इंजन 

Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, Flying Flea C6, में एक मिड-माउंटेड परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) का उपयोग किया गया है। यह मोटर बेल्ट ड्राइव सिस्टम के साथ जुड़ी हुई है, जो स्मूद और साइलेंट परफॉर्मेंस प्रदान करती है। इस बाइक में Flying Flea C6 शहरी उपयोग के लिए डिजाइन किया गया हैं इसमें 250cc का बेहतरीन इंजन दिया गया हैं जो 50kmpl से ज़्यादा एवरेज प्रदान कर सकता हैं को ओर इसकी पिक पावर 12 kw लगभग 16HP की होगी वहीं कंटीन्युअस पावर7.5kw ओर इसका टॉर्क 55Nm होगा 

Royal Enfield Hybrid Bike


Royal Enfield Hybrid Bike:बाइक में नया क्या खाश 

बाइक के न्यू मॉडल की बात करे तो Royal Enfield Hybrid Bike की पहली इलैक्ट्रिक बाइक Flying Flea C6 कई सारी नई तकनीकों के साथ पेश किया है। इसमें क्लासिक Gird Fork सस्पेंशन का उपयोग किया है। साथ इसका बैटरी मैग्नेशियम से बना है। हल्का होने साथ कूलिंग प्रदान करता हैं। साथ इसमें डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल,LED लाइट, ABS( एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ओर Royal Enfield आइकोनिक डिजाइन देखने को मिलेगी 

Royal Enfield Hybrid Bike डिजाइन और आकर्षक लुक 

Royal Enfield Hybrid Bike: की पहचान क्लासिक रेट्रो लुक को बरकरार रखते हुए मेटल और कार्बन फाइबर का कॉम्बिनेशन मजबूत किया है। साथ गोल हैडलाइट का क्लासिक लुक आधुनिक LED टेक्नीक फ्रंट और रियर में DRLS के साथ स्पीडोमीटर ओर टेकोमीटर दिया है बाइक का डिजाइन एक बेहतरीन लुक प्रदान करता है। यह बाइक ग्राहकों की ओर बेहद आकर्षिक होगी। 


ALSO READ 



Post a Comment

Previous Post Next Post