TVS Apache RTR 310 दमदार 312cc इंजन, टेक्नोलॉजी फीचर्स डिजाइन के साथ ₹2.39 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत में आकर्षक लुक के साथ हुई लॉन्च आइए जानते हैं क्या है खास
दिग्गज कंपनी TVS ने अपनी पावरफुल मोटरसाइकिल TVS Apache RTR 310 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत ₹2.39 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है यह बाइक सिर्फ दिखने में ही नहीं बल्कि दमदार इंजन बेहतरीन डिजाइन स्पोर्टी लुक के साथ ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षक करने वाली है
TVS Apache RTR 310 में क्या है नया
कंपनी ने Apache RTR 310 में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया हैं इसमें नया दमदार 312cc का इंजन दिया है साथ 5 रराइडिंग मोड, डायनामिक ट्विन टेल लैंप,क्लास-डी एलईडी रिफ्लेक्टर, साथ 5-इंच का टीएफटी जेन-2 कनेक्टेड क्लस्टर और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर भी हैं.
TVS Apache RTR 310 का इंजन
बात करे इंजन की तो इसमें 312cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कुल्ड इंजन दिया गया है जो 9,700 rpm पर 35.6 ps की पावर और 6,650 rpm पर 28.7 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता हैं साथ बाइक में हाइब्रिड ट्रेलिस और एल्युमीनियम कास्ट फ्रेम, 41 मिमी एडजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स, रियर मोनोशॉक और मिशेलिन रोड 5 टायर हैं.TVS के अनुसार, RTR 310 की टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है और यह 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.81 सेकंड में पकड़ सकती है।
Apache RTR 310 फीचर्स
कंपनी ने Apache RTR 310 में अलग अलग वेरिएंट के मुताबिक फिचर्स को अपडेट किया हे इस वैरिएंट में 5 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑल-एलईडी इल्यूमिनेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और इन-बिल्ट नेविगेशन शामिल हैं. TVS एक व्यापक 6-एक्सिस IMU इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज भी पेश कर रही है जिसमें कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, रेस ट्यूनड डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, सुपरमोटो ABS (स्विचेबल रियर ABS) आदि फीचर्स शामिल हैं.
TVS Apache RTR 310 का डिजाइन
2025 Apache RTR 310 के डिजाइन की बात करें तो इसे आकर्षक लुक और डिजाइन के साथ मार्केट में पेश किया है TVS कंपनी ने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुई बाइक की डिजाइन तैयार की गई हैं इस बाइक में इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओं में शक्तिशाली रोशनी वाले आकर्षक स्प्लिट हेडलैम्प्स, सुनहरे रंग के यूएसडी फोर्क्स, आकर्षक फ्यूल टैंक डिज़ाइन, मज़बूत इंजन काउल, स्टेप-अप सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और डायनामिक ट्विन टेल लैंप शामिल हैं।
TVS Apache RTR 310 क़ीमत
भारतीय बाजार में TVS मोटरसाइकल TVS Apache RTR 310 को लॉन्च कर दिया है वहीं इसके कीमत की बात करें तो इसे शुरूआती एक्स शोरूम कीमत ₹2.39 लाख रूपये कीमत पर लॉन्च किया है यह बाइक कीमत के हिसाब से इसमें भरपूर फीचर्स डिजाइन दमदार इंजन के साथ मार्केट में पेश किया है यह कंपनी का दावा है कि यह बाइक ग्राहकों को बेहद पसंद आएगी
ALSO READ
1.2025 Hero Splendor 125: जबरदस्त माइलेज, दमदार फीचर्स और ग्राहकों की पहली पसंद बाइक
2.2025 Apache RTR 160 टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ हुई लॉन्च जाने कीमत और डिजाइन