नए कलर वेरिएंट में लॉन्च हुई KTM RC 200,यह दमदार परफॉर्मेंस और हर राइड को बनाए रोमांचक

 

KTM RC 200

कंपनी ने एक स्पोर्टी और स्टाइलिश बाइक KTM RC 200, को नए कलर वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है इसमें 199.5cc इंजन इसका ऐग्रेसिव डिजाइन, एयरोडायनामिक बॉडी और प्रीमियम फीचर्स शामिल है KTM RC 200 हर जगह अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

 

KTM RC 200 Gains New Colour Option 

केटीएम अपनी मसूर स्पोर्ट बाइक KTM RC 200 में एक नया कलर वेरिएंट पेश किया है। मैटालिक ग्रे यह नया कलर दो ग्रे शेड्स के बोल्ड के संयोजन के साथ आता हैं यह नए कलर वेरिएंट के साथ अब KTM RC 200 कुल 3 कलर में उपलब्ध हैं जिसमें ब्लैक ब्लू और मैटालिक ग्रे के साथ फेयरिंग और टेल सेक्शन पर ऑरेंज की ज़लक है इसके अलावा बाइक में को बदलाव नहीं किया है। 

KTM RC 200 कीमत कितनी हैं 

नए कलर वेरिएंट में लॉन्च हुई KTM RC 200 के कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत भारत में ₹2,33,004 से लेकर ₹2,54,000 तक आप खरीद सकते हैं। वहीं अलग अलग शहर में कीमत का बदलाव आ सकता हैं सूरत में इसकी ऑन रोड कीमत 2,55 लाख से लेकर 2,61 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। 

KTM RC 200: इंजन पावर

इंजन की बात करें तो KTM 200 में 199.5cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया हैं जो 10,000 rpm पर 25.8 PS की पावर और 8,000 rpm पर 19.5 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता हैं साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स कनेक्टिविटी दिया गया हैं जो आपकी राइडिंग को शानदार परफॉर्मेंस और तेज़ रफ्तार प्रदान करता है

KTM RC 200


KTM RC 200: डिजाइन और फीचर्स

कंपनी ने इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल डिजिटल डिस्प्ले,स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, गियर इंडिकेटर,ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, क्लॉक,एग्रेसिव और रेस-इंस्पायर्ड बॉडी डिज़ाइन,फुल फेयरिंग के साथ एयरोडायनामिक लुक,ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस (ब्लैक, ब्लू, मेटालिक ग्रे, GP एडिशन),LED हेडलैंप और DRLs

KTM RC 200: ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक इसमें आगे वाले 320mm डिस्क ब्रेक वही पीछे वाले 230mm डिस्क ब्रेक दिए हैं। यह बेकिंग सिस्टम आपको ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर कंट्रोल कर सकते है। इससे आपको कोई हानि नहीं पहुंचती 

KTM RC 200: चेसिस और सस्पेंशन सेटअप

इस बाइक के चेसिस और सस्पेंशन सेटअप इसे एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्पोर्ट्स बाइक बनाता है इसमें ट्रेलीस्टाइल स्टील ट्यूबुलर हल्का और मजबूत फ्रेम जो बाइक को बेहतरीन राइडिंग डायनामिक्स देता है। साथ फ्रंट सस्पेंशन 43mm, मोनोशॉक सस्पेंशन, सिंगल शॉक अब्जॉर्बर बेहतर बैलेंस और रियर व्हील ट्रैक्शन देता है। ये सस्पेंशन स्पोर्टी राइडिंग के लिए काफी उपयुक्त हैं।,बेहतर स्टेबिलिटी और कॉर्नरिंग कंट्रोल प्रदान करते हैं। 

KTM RC 200


KTM RC200 की स्पीड कितनी है

बाइक के स्पीड की बात करे तो यह 199,5 सीसी वाली KTM 200 की टॉप स्पीड 140, लेकर 142 km की रफ्तार हे ओर यह बाइक 0 से 9 सेकंड 100 की स्पीड पकड़ लेती है इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स कनेक्टिविटी दिया हैं। इसकी 13.7 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया है और इसका कुल वजन 160 किलो ग्राम है साथ इस बाइक में ट्यूबलेस टायर्स,अंडरबेली एग्जॉस्ट,स्पोर्टी राइडिंग पोस्चर जैसे फीचर्स दिया गया हैं। 


ALSO READ 





Post a Comment

Previous Post Next Post