Honda CB650R और CBR650R बिना कल्च दबाए दौड़ेगी रोड के ऊपर

 

Honda CB650R

Honda CB650R और CBR650R E-Clutch टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च, बिना कल्च दबाए गियर बदल सकेंगे यह बाइक फिर से भारतीय मार्केट अपने नए अंदाज में एंट्री करने वाली हैं यह बाइक आप जल्द भारतीय सड़को पर देखने को मिली सकती हैं

Honda CB650R CBR650R: कंपनी कब करेंगी लॉन्च 

कंपनी ने पहले ही अपनी Honda CB650R और CBR650R बाइक्स भारत में लॉन्च कर दिया है लेकिन नए CB650R को अपडेट वर्ज़न और बेहतरी फीचर्स के साथ भारत में 10.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है जो पुराने वेरिएंट से 20,000 रुपए महंगी है और इसमें E-Clutch सिस्टम शामिल है आप बिना कल्च गियर बदल सकते हैं

Honda CB650R


 CB650R E-Clutch टेक्नोलॉजी फीचर्स 

CB650R E-Clutch में कंपनी ने बाइक को ऑटोमेटिक क्लच सिस्टम पर चला सकते हैं जिसमें आपको कल्च करने की आवश्यकता नहीं है जैसे बाइक चालक गियर शिफ्ट करता हैं बाइक अपने आप क्लच को एंगेज और डिसएंगेज कर लेती है। कंपनी ने यह फीचर्स एक बेहतरीन फीचर्स दिया है जो ट्रैफिक में राइडिंग बेहद आसान बन जाती हैं इस तकनीक चलते इंसान को राइडिंग करते समय कम थकान महसूस होती हैं बल्की यह फीचर्स राइडर को बेहद मददगार हो सकती हैं 


Honda CB650R Engine: माइलेज और दमदार इंजन

इंजन की बात करें तो यह CB650R E-Clutch में 649 cc इनलाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 12000 RPM पर 95 HP की पावर और 9500 RPM पर 63 NM का पिक टॉर्क जनरेट करता हैं साथ इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स कनेक्टिविटी दिया गया हैं जो आपकी राइडिंग को बेहतर बनाता हैं वहीं इसके माइलेज की बात करे तो यह 20 किलो मीटर प्रती लीटर का एवरेज देती हैं और उसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है 

Honda CB650R


Honda CB650R Price: क़ीमत में कितनी बढ़ोतरी 

कंपनी ने Honda CB650R की शरुआती कीमत करीब 9.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है लेकिन कंपनी के मुताबिक यह CB650R E-Clutch बाइक के कीमत में 30,000 से लेकर 40,000 तक की बढ़ोतरी हो सकती हैं साथ कंपनी ने आराम दायक राइडिंग के लिए अपडेट फिचर्स एड किए इस वजह से कीमत में बढ़ोतरी की है 


Honda CB650R Update: नए फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन 

Honda CB650R के फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इसमें पिछले मॉडल से काफी बेहतरीन लुक दिया है और कंपनी ने इसमें नियो-रेट्रो स्टाइलिंग बरकरार रखते हुए इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इसमें 5 इंच की TFT दिया है जो ब्लूटूथ कनेक्टीविटी भी दिया गया हैं साथ इसमें टैंक एक्सटेंशन का शार्प डिजाइन, जो एयर इनटेक को पहले जैसा रखा है 


ALSO READ 


Post a Comment

Previous Post Next Post