Kawasaki Versys-X 300 Launch Date In India भारत में हुई लॉन्च

Kawasaki Versys-X 300 Launch Date In India

Kawasaki Versys-X 300 Launch Date In India कंपनी ने अपने सेगमेंट की कावासाकी वर्सेस-X 300 को भारतीय मार्केट में तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है यह बाइक 296सीसी लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च किया है साथ तीन नए कलर वेरिएंट में देखने को मिलेगी कंपनी ने इसकी कीमत 3.80 रुपये रखी है आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

 

Kawasaki Versys-X 300 Launch Date In India On Road Price

बात करे Kawasaki Versys-X 300 कावासाकी ने अपनी नई पावरफुल बाइक Kawasaki versys x 300 को 22 मई 2025 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है और इसकी शुरूआती कीमत एक्स शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये है जो इसे अपने सेगमेंट की प्रीमियम ओर आकर्षक बनाती हैं वहीं इस बाइक कीमत अमदाबाद में लगभग 5.6 लाख रुपये हो सकती हैं जिसमें RTO टैक्स इंश्योरेंस और अन्य खर्च हो सकता हैं साथ यह बाइक ग्राहकों को बेहद पसंद आएगी कंपनी का दावा है अमदाबाद गुजरात में भी आ गई हैं 

Kawasaki Versys-X 300 Launch Date In India


Kawasaki Versys-X 300 Engine Specs

इंजन की बात करे तो कंपनी ने इसमें 296cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन पावरफुल इंजन दिया है जो 11,500 rpm पर 38.5 bhp की पावर और 10,000 rpm पर 26.1Nm का पिक टॉर्क जनरेट करती हैं वहीं 6 स्पीड गियरबॉक्स कनेक्टिविटी दिया गया हैं ताकि आपकी राइडिंग मोड को एक शानदार बनाया जाए साथ इसकी 17 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया है और इसका वजन 184 किलो ग्राम है और डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, 19 इंच फ्रंट ओर 17 इंच रियर वायर ट्यूबल्स टायर दिए हैं। Kawasaki Versys-X 300 यह बाइक Royal Enfield Himalayan 450 और KTM 390 Adventure जैसी बाइक का मुकाबला टकर देगी 

Kawasaki Versys-X 300 Launch Date In India


Kawasaki Versys-X 300 New Update Features 

Iकावासाकी ने अपनी बाइक Kawasaki versys x 300 को पहले मुकाबले में कुछ नए टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ मार्केट में आई हैं इस बाइक का लुक आकर्षक लुक प्रदान करता हैं कंपनी ने कई सारे बदलाव किए है जिसमें नई ब्लू व्हाइट डुअल टोन, जो बाइक को एक नया लुक देता हैं, साथ डिजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, डुअल चैनल ABS सिंगल पीस स्टेप्ड सीट साथ 41mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और मोनोशोक रियर सस्पेंशन जो ऑफ रोड और ऑन रोड दोनों स्थितियों में बेहतर हैंडलिंग प्रदान करे 


ALSO READ 


Post a Comment

Previous Post Next Post