Kawasaki Ninja 400 नए कलर वेरिएंट में हुई लॉन्च

 

Kawasaki Ninja 400

हाल ही में दो पहिया निर्माता कंपनी ने अपनी पावरफुल बाइक Kawasaki Ninja 400 को भारतीय बाजार में नए कलर वेरिएंट में आई है साथ ही ऑनलाइन वेबसाइट पर भी जल्द नज़र आएगी साथ ही कंपनी कई सारे बदलाव किया हे साथ Kawasaki Ninja 400 को भारतीय बाजार में पेश करने की सोच रही हैं आइए विस्तार से जानते हैं

Kawasaki Ninja 400 कब होगी लॉन्च 

कंपनी ने Ninja 400 को भारत में 2024 बंद कर दिया था लेकिन हालही में मिली जानकारी के हिसाब से कंपनी ने 2025 मॉडल में Kawasaki Ninja 400 को कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है, यह बाइक जापान में लॉन्च कर दिया है जल्द भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी 

Kawasaki Ninja 400 इंजन में क्या बदला 

बात करे न्यू मॉडल Ninja 400 के इंजन की तो कंपनी ने इसमें 399cc, 4-स्ट्रोक, पैरेलल ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो 10,000 rpm पर 44.5 bhp की पावर और 8,000 rpm पर 38Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता हैं साथ इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स कनेक्टिविटी दिया है इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर और 168kg वजन है।

Kawasaki Ninja 400


2025 Kawasaki Ninja 400 तकनीकी और फीचर अपडेट्स

कंपनी इस न्यू 2025 Kawasaki Ninja 400 को दो अलग अलग कलर वेरिएंट अपडेट किया है साथ इसमें 3 राइडिंग मोड दिया है Street ओर Rain जो सड़क के स्थितियों को बरकरार रखता हैं इसके अलावा इसमें डिजीटल इंस्ट्रूमेंट नई LCD डिस्प्ले, USB चार्जिंग पोर्ट , बेहतरीन साउंड ताकि राइडिंग आरामदायक हो 


Kawasaki Ninja 400 की सुरक्षा और आराम

इसकी सुरक्षा की बात करे तो इसमें डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम दिया है जो 310mm फ्रंट ब्रेक और 220mm रियर डिस्क ब्रेक के साथ परफॉर्मेस प्रदान करती हैं साथ इसकी लाइटिंग हैडलाइट और टेललाइट पूरी तरह से LED में बनाया है जो अंधेरे में बेहतरीन प्रकाशित करती हैं 

Kawasaki Ninja 400


 Kawasaki Ninja 400 Price In India कीमत में बड़ा बदलाव 

कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, 2025 मॉडल में Kawasaki Ninja 400 को कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है, जिसमें दो कलर वेरिएंट में शामिल हे। (मेटालिक ब्लैक और मैट ग्रे) कंपनी ने इसके मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है मिडिया के मुताबित इसकी कीमत लगभग ₹5 लाख के आसपास हो सकती है ये एक मिली जानकारी के हिसाब से है। 

Kawasaki Ninja 400 Mileage कितना होगा एवरेज 

एवरेज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक शहर में इसकी एवरेज लगभग 24.18 Km/l और हाईवे पर लगभग 29.24 km/L होगी वहीं 90 100 की स्पीड से चलाते हे तो यह बाइक ARAI द्वारा बताया माइलेज 24.18 Km/l है और यह एवरेज ड्राइवर पर डिपेंड करता हैं और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है। जो एक बार फूल करने पर लगभग 338.52 kmpr की रेंज मिलती हैं। 


ALSO READ 

1.TVS Norton V4 Superbike इस तारीख़ को भारतीय बाजार में होगी लॉन्च 


2.2025 Bajaj Pulsar NS400Z जल्द भारतीय बाजार में होगी लॉन्च 



 


 

Post a Comment

Previous Post Next Post