भारतीय निर्माता कंपनी टीवीएस ने कई सारे दो पहिया वाहनों को पेश किया है इसके साथ जल्द एक ओर बड़ा धमाका करने जा रही हैं जल्द New TVS Jupiter 125 को देखा जा सकता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक TVS Jupiter 125 की तस्वीरें सामने आई हैं आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
TVS Jupiter 125 कितनी होगी कीमत
निर्मात कंपनी टीवीएस ने अपनी मसूर स्कूटर New TVS Jupiter 125 को ग्राहकों के बीच लाने की कोशिश कर रही हैं वहीं बात करे क़ीमत की यह ₹88,000 से लेकर ₹99,000 एक्स शोरूम के आस पास हो सकती हैं यह पुराने मॉडल से थोड़ी ज़्यादा कीमत हो सकती हैं साथ यह स्कूटर Honda Activa 125, Hero Destini 125, suzuki Access 125 को कड़ी टकर देगी।
इंजन और पावरफुल परफॉर्मेस
बात करे New TVS Jupiter 125 के इंजन की तो इसमें 125cc एयर कुल्ड इंजन दिया हैं। जो 6500 rpm पर 8.04 bhp की पावर और 45 rpm 10.5 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता हैं। इसमें कंटीन्युअस वेरिएबल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिए हैं इसके साथ माइलेज में भी बड़ा सुधार आता हैं
नया लुक और बदलाव
टीवीएस ने हाल ही में अपना New TVS Jupiter 125 मॉडल को टीज किया है। इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं इस अपडेट मॉडल में कई सारे नए बदलाव किए हैं जिसमें डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा और नए मॉडल में बेहतरीन LED डे-टाइमिंग और रनिंग लाइट और DRLs स्मूथ बॉडी डिज़ाइन साथ आकर्षक लुक प्रदान करती हैं साथ नए कलर वेरिएंट में देखने को मिल सकती हैं। जिसमें एलिगेंट रेड ओर मैट कॉपर ब्रॉन्ज जैसे नए कलर वेरिएंट देखने को मिलेंगे
टेक्नोलॉजी फीचर्स में बदलाव
टीवीएस ने अपने सेगमेंट का New TVS Jupiter 125 को जल्द भारतीय मार्केट में लाने की तैयारियां कर रही है साथ इसके तस्वीरें भी सामने आई हैं आपको बता दें कि TVS ने इसमें ब्लूटूथ कनेक्टीविटी, ट्रेन बाय टर्न नेविगेशन, कॉलिंग सिस्टम, डिजीटल एनालॉग इंस्ट्रूमेन कलस्टर जैसे फीचर्स शामिल है साथ इसमें 33 लीटर अंडर सीट स्टोरेज,12 इंच व्हील और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, फ्रंट फ्यूल फिलिंग साथ USB चार्जिंग पोर्ट, ओल इन वन लॉक सिस्टम
टॉप स्पीड और रेंज
कंपनी जल्द TVS Jupiter 125 को बेहतरीन माइलेज के साथ मार्केट में उतारने वाली हैं बात करे इसके टॉप स्पीड की तो यह लगभग 95 किलो मीटर प्रती घंटे की रफ्तार से चलती है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.1 लीटर की है जो 57.27 किलो मीटर प्रती लीटर का माइलेज प्रदान करती हैं यह ऑटोमेटिक क्लच के साथ इसका वजन 108 किलोग्राम है।