भारतीय बाजार में KTM 390 Enduro R को लॉन्च कर दिया है दमदार 399cc इंजन और स्पोर्टी लुक और बेहतरीन डिजाइन के साथ ₹3,53,825 रूपये एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है साथ काफी अच्छी सस्पेंशन ट्रैवल दिया गया है
ग्राहकों के लिए बड़ी खबर कंपनी ने अपने सेगमेंट की पावरफुल इंजन वाली KTM 390 Enduro R को ग्राहकों के बीच पेश कर दिया है यह बाइक अंतराष्ट्रीय में बेची जा रही हैं। यह बाइक भारत में पहले से ही उपलब्ध हे लेकिन KTM 390 Enduro R को इसके साथ ही बेचा जाएगा यह बाइक पपावरफुल 399cc इंजन के साथ भरपूर फीचर्स से लैस होने वाली हैं कंपनी ने इस बाइक की शुरूआती कीमत ₹3,53,825 एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं बाइक में क्या है खास
KTM 390 Enduro R में क्या खाश
केटीएम 390 बाइक टेक्नोलॉजी फीचर्स से पूरी लेश है यह बाइक ऑफरोडिंग की बादशाह है बाइक मजबूत 399cc इंजन दिया गया हैं जो बाइक को पावर देने में सक्षम हैं साथ इसमें ज्यादा सस्पेंशन ट्रैवल दिया गया हैं केटीएम बाइक पहले से ही अपने हल्के वजन के कारण एक्सपीरिएंस राइडर्स और ऑफ-रोड राइडिंग के शौकीन ज़्यादा एग्रेसिव ऑफ-रोड यूज के लिए अच्छा है।
KTM 390 Enduro R इंजन और स्पेसिफिकेशन
बात करे KTM 390 Enduro R के इंजन की तो इसमें दमदार 399cc सिंगल-सिलेंडर, DOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया हैं जो 8,500 rpm पर 45.37 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 39 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता हैं इसके साथ यह इंजन स्विचेबल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और असिस्ट व स्लिपर क्लच 6 स्पीड गियरबॉक्स कनेक्टिविटी के साथ आता हैं इंजन की रेडलाइन 10,300 rpm पर हैं। साथ इसमें 9 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया हैं
KTM 390 Enduro R सस्पेंशन और ब्रेक
कंपनी ने इस बाइक को स्टील ट्रेलिस मेन फ्रेम और प्रेशर डाई-कास्ट एल्युमीनियम सबफ्रेम पर डेवलप किया गया है इसके ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट में 285 mm डिस्क ब्रेक और बायब्रे कैलिपर और इसके रियर में 250 mm डिस्क ब्रेक दिया गया हैं साथ इसमें सिंगल-पिस्टन कैलिपर का इस्तेमाल किया गया है सेफ्टी के लिए ABS सिस्टम दिया गया हैं जो ऑफ रोडिंग के दौरान काम आता हैं।
390 Adventure Enduro R के फीचर्स
अपने सेगमेंट की मजबूत बाइक 390 Adventure Enduro R को टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ लॉन्च किया है इसमें LED हेडलाइट , सॉन्ग सिस्टम, साथ बाइक में 4.2 इंच की TFT स्क्रीन डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल के साथ एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि शामिल है। साथ चार्जिंग के लिए C टाइप USB पोर्ट दिया है साथ राइडिंग मोड भी बदल सकते है
KTM 390 Enduro R बाइक परफॉर्मेंस
390 Enduro R दमदार इंजन के साथ एक पावरफुल परफॉर्मेंस वाली ऑफ रोडिंग बाइक है। अगर आप ऑफ रोडिंग बाइक के दीवाने हे तो यह KTM 390 Enduro R आपके लिए सही विकल्प यह बाइक दमदार इंजन स्पोर्टी लुक बेहतरीन डिजाइन, और टेक्नोलॉजी फीचर्स से लैस हैं यह बाइक का लुक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षक करता हैं अंतर्राष्ट्रीय-स्पेक KTM 390 Enduro R की लॉन्च के साथ, ज़्यादा एक्सपीरिएंस राइडर्स और ऑफ-रोड राइडिंग के शौकीन ज़्यादा एग्रेसिव ऑफ-रोड यूज के लिए अतिरिक्त सस्पेंशन ट्रैवल और ग्राउंड क्लीयरेंस को बेहद पसंद करते हैं।
KTM 390 Enduro R की कीमत
दिग्गज कंपनी KTM ने अपने सेगमेंट की 390 Adventure Enduro R को लॉन्च कर दिया है यह बाइक ग्राहकों की पहली पसंद रही हैं कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत ₹3,53,825 एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है यह मोटरसाइकिल कुछ महीने पहले लॉन्च हुए भारत-स्पेक संस्करण, जिसमें कम सस्पेंशन ट्रैवल है, की तुलना में 17,000 रुपये ज़्यादा महंगी है। यह बाइक पिछले मॉडल से अपडेट और टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ पेश किया है।
KTM 390 Enduro R केशी होगी बाइक
भारतीय बाजार में 2 व्हीलर की मांग बढ़ती जा रही हैं कई सारी प्रीमियम मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में उपलब्ध है साथ ही एक और KTM 390 Enduro R का नाम शामिल हो गया हैं। यह बाइक लुक और डिजाइन में काफी स्पोर्टी हैं इस बाइक में आगे और पीछे दिनों साइट 230mm का सस्पेंशन ट्रैवल और 273mm का ग्राउंड क्लियरेंस साथ 890mm सीट हाइट इसके साथ अंतर्राष्ट्रीय-स्पेक मॉडल में मेटजेलर कारू टायर लगे हैं, जबकि भारत-स्पेक वेरिएंट में मिटास एंड्यूरो ट्रेल टायर लगे हैं.