भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई 2025 Bajaj Pulsar NS400Z पावरफुल परफॉर्मेंस बेहतरीन डिजाइन और आकर्षक लुक और 1.92 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते है पहले मॉडल से काफी मजबूत और पावरफुल होगी
बजाज ओटो ने अपने सेगमेंट की प्रीमियम मोटरसाइकिल Pulsar NS400Z को लॉन्च कर दिया है जो 373cc इंजन के साथ दमदार परफॉर्मेंस बेहतरीन डिज़ाइन और स्पोर्टी लुक इस बाइक की शुरुआत कीमत ₹1,92.328 रूपये एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं हालांकि यह मॉडल पिछले मॉडल से ₹11,010 रूपये महंगी है। पिछले मॉडल से फीचर्स मे कई अपडेट किए हैं
2025 Bajaj Pulsar NS400Z में क्या है नया
कंपनी ने नए मॉडल Bajaj Pulsar NS400Z में इंजन में बदलाव करके और भी पावरफुल बना दिया है साथ ही इसकी टॉप स्पीड में भी बदलाव आया है साथ क्विक स्विफ्टर जो बिना क्लच के गियर बदल सकते हैं साथ नए स्पोर्टी लुक बेहतरीन डिजाइन शानदार परफोर्मेंस के साथ यह बाइक 4 राइडिंग मोड के साथ आती हैं साथ ही यह बाइक पुराने मॉडल से ₹11,010 रूपये महंगी है और कंपनी का कहना है कि एक साल में 20,000 से ज्यादा ग्राहकों ने इस बाइक को खरीदा गया हैं ग्राहकों से प्रेरित हो कर 2025 मॉडल में और भी अपडेट बदलाव किया है
2025 Bajaj Pulsar NS400Z इंजन स्पेसिफिकेशन
बात करें 2025 Bajaj Pulsar NS400Z के इंजन की तो इसमें 373cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कुल्ड इंजन दिया गया हैं जो 9,500 rpm पर 43 bhp की पावर जो (3 bhp) बढ़ गया हैं और 35Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता हैं इसके साथ दूसरी ओर ऑन रोड और रेन रोड मोड में 10,300 आरपीएम की रेडलाइन को बरकरार रखा गया है लेकिन स्पोर्ट रेडलाइन को 1000 आरपीएम से बढ़ाकर 1,700 आरपीएम किया गया है, और इसका रेडलाइन 10,700 rpm तक जाता हैं। जिसके बाद इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 157 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई है। साथ यह बाइक 0 से 60 की रफ्तार 2.7 सेकंड में पकड़ लेती हैं और 0 से 100 की रफ्तार 6.4 सेकंड में पकड़ लेती हैं वहीं इसकी टॉप स्पीड 157km/h की है जो पहले मॉडल के मुताबिक ज्यादा है
2025 Bajaj Pulsar NS400Z फिचर्स
नई 2025 Bajaj Pulsar NS400Z को बेहतरीन फीचर्स और ईजी ट्रांसमिशनके साथ अपडेट किया गया है इसमें डिजिटल कलर LCD कंसोल दिया गया हैं जिसमें स्पीड, माइलेज, गियर पोजीशन और अन्य जानकारी देखा जा सकता है। बाद बाकी इसमें ब्लूटूथ, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, लैप टाइमर और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ही 43 mm के शैंपेन गोल्ड USD फोर्क्स और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट मिलते हैं। साथ इसके बेहतर क्विकसिफ्टर ब्रेकिंग सिस्टम और टायर दिए गए है बाइक में रेडियल ट्यूबलेश टायर का उपयोग किया गया हैं फीचर्स से अपडेट मॉडल के साथ इस बाइक की बिक्री 1 साल में 20,000 से ज्यादा ग्राहकों ने खरीद लिया है जो अपडेट फीचर्स और डिजाइन डाल कर और भी पावरफुल कर दिया है।
Bajaj Pulsar NS400Z सस्पेंशन और ब्रेक
2025 Bajaj Pulsar NS400Z अब सहज ट्रांसमिशन के लिए पावरफुल हो गई है। वही इसके ब्रेकिंग की बात करें तो इसके आगे की ओर 32mm डिक्स ब्रेक और 230mm पीछे डिस्क ब्रेक दिया गया हैं साथ चौड़े 150 सेक्शन टायर दिए हैं साथ इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 168mm
व्हीलबेस 1,344mm इसकी सीट हाइट 807mm और इसका कुल वजन 174 किलोग्राम के आश पाश हैं साथ इसके टायर 17 इंच के साथ आते हैं
Pulsar NS400Z की कीमत
भारतीय बाजार 2025 Bajaj Pulsar NS400Z को कई सारे शहरों में डिलीवर किया गया हैं साथ ही इस बाइक की सेल 20,000 से ज्यादा की हैं इसके कीमत की बात करें तो यह बाइक ₹1,92.328 लाख रूपये (एक्स शोरूम दिल्ली( कीमत पर पेश किया गया हैं यह बाइक पुराने मॉडल से ₹7,000 रूपये महंगी है।
2025 Bajaj Pulsar NS400Z कलर और राइडिंग मोड
कंपनी ने Bajaj Pulsar NS400Z को चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध किया है व्हाइट, रेड, ग्रे और ब्लैक में अवेलेबल है, जिनमें नए स्टिकर्स और ग्राफिक्स हैं। कंपनी ने इस बाइक में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जो इसे और बेहतर परफॉर्मर बनाते हैं। साथ चार राइडिंग मोड स्पोर्ट, रोड, ऑफ-रोड और रेन राइडिंग मोड्स हैं। स्पोर्ट मोड में अब पहले से तेज थ्रॉटल रिस्पॉन्स मिलता है इसके अलावा तीन मोड्स में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं।